मुरैना | बैठक चम्बल कमिश्नर की अध्यक्षता में सम्पन्न |
चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने ग्वालियर-श्योपुर, ब्रॉड गेज रेलवे लाईन के लिये भू-अर्जन की कार्यवाही हेतु समीक्षा ़बैठक 28 फरवरी शुक्रवार को चम्बल संभाग के चम्बल भवन में ली। इसी अवसर पर श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर मुरैना श्री एसके मिश्रा, डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर श्री एन.एस. यादव, कार्यकारी इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर श्री एके जैन, सीनियर सेक्शन इंजीयन श्री आरएस लोधी और श्री एसके शाक्य, श्री माधव बाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों से पिछली बैठक में रेलवे अधिकारियों द्वारा अपूर्ण कार्य को 15 फरवरी नियत तिथि तक पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया था। जिसमें रायरू से जौरा के बीच पूरी जमीन मिली या नहीं, इस संबंध में वस्तुस्थिति से बतायें। जिस पर रेलवे विभाग द्वारा बताया गया कि लगभग पूरा कार्य हो गया है रायरू से जौरा के बीच पहाड़ी गॉंव रह गया है जिसका एरिया कुल 9.644 है जिसमें शेष 4.266 एरिया शेष बचा है। जिसका सेक्ंशन 19 पब्लिश हुआ है साथ ही अपर कलेक्टर मुरैना से पूछां गया कि कार्य में क्या समस्या आ रही है उनके द्वारा बताया गया कि धारा 19 शेष है जिसके बाद धारा 21 होगी और इसके बाद धारा 23 पर कार्यवाही की जायेगी तथा बजट के व्यय गति कम होने से 15 फरवरी तक कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी है। इस पर कमिश्नर द्वारा समझाइश दी कि उक्त कार्य को गम्भीरता पूर्वक किया जावे, ताकि कार्य में पारदर्षिता परिलक्षित हो। नामवार सूची तैयार कर कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से शीघ्र पूर्ण किया जावे। चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों से पूछां कि कार्य में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, जिस पर उन्होंने बताया कि कैलारस के 5 ग्राम डोंगरपुर, कैलारस, आंतरी, नैपरी और कुटरावली के ग्रामों के खसरे की नकल उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिस पर कमिश्नर द्वारा अपर कलेक्टर मुरैना को निर्देश दिये कि सबलगढ़ के राजस्व अधिकारी को निर्देशित करें। जो भी अभिलेख खसरा आदि की आवश्यकता है शीघ्र उपलब्ध कराये जावें साथ ही दिन प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी ली उपलब्ध करावें। चम्बल कमिश्नर ने रेलवे विभाग के अधिकारियों से पूंछा कि जौरा का कार्य शुरू हो सकता है, जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पुराना लाइन बंद करनी पड़ेगी। प्रथम चरण में जौरा का और द्वितीय चरण में जौरा से सबलगढ़ का निर्माण कार्य किया जायेगा। 70-80 प्रतिशत अवार्ड हो जाते हैं तो हम आगे की कार्यवाही करेंगे। अपर कलेक्टर मुरैना श्री एसके मिश्रा ने बताया कि 5 अवार्ड हो चुके हैं 3 हो जायेंगे। कैलारस-सबलगढ़ की कुल राशि 39 करोड़ नियत है, जिसमें से 10 करोड की राशि आ चुकी है, 29 करोड़ की राशि शेष रह जायेगी। 12 अवार्ड लंबित है। 7 अवार्ड में निर्माण कार्य राशि प्राप्त होने पर शुरू किया जावेगा। कमिश्नर द्वारा निर्देश दिये कि कब्जे के लिए बराबर पत्राचार किया जावे एवं प्राथमिकता के आधार पर नियत तिथि 05 मार्च 2020 रखी जावे। जिस पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर श्योपुर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा बतया गया कि जिला श्योपुर में निर्माण कार्य तहसील वीरपुर से प्रांरभ होगा, जिला श्योपुर के 38 गॉंव में से वीरपुर के 24 तथा श्योपुर के 02 गॉव में धारा 11 की कार्यवाही हो चुकी है तथा धारा 19 की कार्यवाही 04 मार्च तक उसके बाद धारा 21 की कार्यवाही माह अप्रैल अंत तक की जावेगी तथा 06 प्रकरणों में माह जून तक अवार्ड हो जायेंगे। 80 प्रतिशत से ज्यादा अवार्ड के लिए 80 करोड़ राशि की आवश्यकता होगी। कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त राशि हेतु मांग पत्र रेलवे विभाग से नियत तिथि अप्रैल तक मांग लीजिए। शासकीय भूमि का कोई प्रकरण लंबित तो नहीं है जिस पर कलेक्टर श्योपुर द्वारा व्यक्त किया गया कि वर्तमान में जिला श्योपुर में कोई प्रकरण लंबित नहीं है सारे प्रकरण शासन को भेज दिए गए हैं। बैठक में कमिश्नर ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला के कलेक्टर एवं अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से भूमि आवंटन की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित् करें। |
ग्वालियर-श्योपुर, रेलवे लाईन के लिये भू-अर्जन की कार्यवाही संबंधी समीक्षा