अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न |
ग्वालियर | |
संभाग आयुक्त श्री ओझा ने सीएम हैल्पलाइन के आवेदन पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में गति लाते हुए उनमें कमी लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ जिला अधिकारियों को निर्देशित करें कि सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र जिनका निराकरण एल-1 स्तर पर ही संभव हो, उसे उसी स्तर पर निराकरण करने की कार्रवाई करें। श्री ओझा ने शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में लंबित पेंशन प्रकरण, निर्माण एजेन्सियों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति घाटीगांव के नोनेरा में स्थापित होने वाले गौ अभ्यारण्य आदि के संबंध में भी चर्चा की। |
ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल हेतु कार्ययोजना तैयार करें – संभाग आयुक्त