उपमहाप्रबंधक श्री एसपी सिंघारिया ने बताया कि 132 के.व्ही. मुरैना से निकलने वाले 33 के.व्ही. देवरी फीडर पर अत्यावश्यक संधारण कार्य कराये जाने के कारण 25 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खाण्डौली, सिकरौदा, सागोरियन का पुरा, घरौना, देवरी, हिगौना, गुट्टी का पुरा, जनकपुर, गंगापुर आदि ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में आज विद्युत सप्लाई बंद रहेगी -