एक सप्ताह बाद बड़े बकायादारों के नाम सावर्जनिक किये जायेंगे |
मुरैना | |
महाप्रबंधक ने बताया कि मुरैना जिले के अन्तर्गत कुल 2.76 लाख बिजली के उपभोक्ता है। जिनमें से 1.82 लाख उपभोक्ताओं पर लगभग 702 करोड़ विद्युत बिल की बकाया राशि हो गई है। बकायादार उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुये कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि बकायादारों उपभोक्ताओं से घर-घर जाकर विभाग के लाइन कर्मचारी/मीटर रीडर सम्पर्क कर उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने हेतु प्रेरित करेंगे। उपभोक्ता बिल जमा करने के लिये कुछ दिन का समय मांगता है तो लिखित आवेदन पर 7 दिन का समय दिया जायेगा। उपभोक्ता एक साथ विद्युत बिल जमा नहीं कर पा रहा है, तो किस्त में जमा करने के लिखित अनुरोध पर किस्त की सुविधा दी जा सकती है। यदि किसी उपभोक्ता को बिजली बिल में आपत्ति हो तो वह अपना आवेदन वितरण केन्द्र,जोन एवं संभागीय कार्यालय में देवें। एक लाख से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के नाम सूची, एक सप्ताह बाद सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जायेगी। |
घर जाकर बिल जमा करने की मुहिम