ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन व अनुशंसा को दृष्टिगत रखते हुए थाना डबरा जिला ग्वालियर के अपराध क्र.-71/19 धारा-302 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु बंदी बनाने या बंदी करवाने या विधि संगत बल का प्रयोग कर बंदी करायेगा, या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने वाले को 30 हजार रूपए का ईनाम दिया जायेगा।
इसी प्रकार नारायण विहार कॉलोनी निवासी आरोपी अमित जाटव पुत्र हरीसिंह जाटव पर 30 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।
दो प्रकरणों में ईनाम घोषित