दिल्ली हिंसा: पांच आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला

दिल्ली में हिंसा की बढ़ती घटनाओं और लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उनमें एसडी मिश्रा, एमएस रंधावा, पी मिश्रा, एस भाटिया और राजीव रंजन शामिल हैं।


उक्त पांचो अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपना नया कार्यभार संभालेंगे। तबादले के बाद एसडी मिश्रा अब यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर और एमएस रंधावा क्राइम विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर होंगे। पी मिश्रा को डीसीपी रोहिणी और एस भाटिया को डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक नियुक्त किया गया है। इनके अलावा राजीव रंजन को डीसीपी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नियुक्त किया गया है। 


तबादले के बाद क्या बदला-









































संख्याअधिकारी का नामवर्तमान पद नई नियुक्ति
1.एसडी मिश्राअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, रोहिणीअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, यातायात
2.एमएस रंधावाअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, सेंट्रल डिस्ट्रिकअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, क्राइम
3.पी मिश्राडीसीपी, वित्तिय आपराधिक शाखाडीसीपी, रोहिणी
4.एस भाटिया डीसीपी, इंदिरा गांधी एयरपोर्टडीसीपी, सेंट्रल डिस्ट्रिक
5. राजीव रंजनपुलिस कमिश्नर, कर्मचारी अधिकारीडीसीपी, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट