जिले में लगभग 145 धान विक्रेता किसानों की राशि का भुगतान खाता नम्बर में त्रुटि के कारण जे.आई.टी. द्वारा उनके खाता में अन्तरित राशि किये जाने के बाद भी नहीं पहुंच रहा हैं।
कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के ऐसे किसान जिन्होंने 20 जनवरी 2020 के पूर्व धान विक्रय की और उनका भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, से कहा है कि ऐसे किसान अपने धान विक्रय केन्द्र से सम्पर्क कर भुगतान नहीं हेाने के कारण की जानकारी प्राप्त कर लें, यदि उन्हें केन्द्र प्रभारी द्वारा अथवा आपरेटर द्वारा अवगत कराया जाता है कि उनके बैंक खाता में त्रुटि होने के कारण भुगतान लंबित है, तो ऐसे किसान धान पंजीयन में कराये गये अपने बैंक खाता की पासबुक, आधार कार्ड, धान विक्रय की कम्प्यूटराईज पावती एवं मोबाईल नम्बर जिसे धान पंजीयन के समय रजिस्टर्ड कराया था, लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय दमोह स्थित खाद्य विभाग में सम्पर्क कर अपने खाता में सुधार करायें, ताकि विक्रय की धान की राशि का भुगतान किसानों के बैंक खाता में पुनः अन्तरित कराया जा सके।
जिला खाद्य अधिकारी (कार्यालय कलेक्ट्रेट दमोह) से सम्पर्क कर किसान खाता में सुधार करा सकते है। किसानों 9617045031 दूरभाष पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
धान उपार्जन के विक्रेता 145 किसानों के बैंक खाता नम्बर में त्रुटि से नहीं हो पा रहा, किसानों को भुगतान -