चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को संभाग के अंतर्गत चंबल भवन में 12 शिकायतों को सुना जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया। विदित है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक मंगलवार को 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई प्रत्येक विभाग एवं संभाग स्तर पर करने के निर्देश हैं जिसके तहत चंबल कमिश्नर ने चंबल भवन में संभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर जनसुनवाई की जिसमें अतिथि शिक्षक, विद्युत, भूमि विवाद, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका उन्होंने बारी बारी से अवलोकन किया और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जो शिकायतें तत्काल हल नहीं हो सकतीं उन्हें समय सीमा के तहत हल करने के लिये संबंधित विभाग को ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिये।
चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने संभाग के अंतर्गत 12 शिकायतों को सुना