भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर सीएम कमलनाथ (CM kamalnath) ने कहा है कि वो जांच करवाएंगे कि पुल किसके कार्यकाल में बनाया गया था. इसके पीछे कौन ज़िम्मेदार है. सीएम और और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh) दोनों ने अफसोस ज़ाहिर किया है. दोनों ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. स्टेशन पर सुबह 9 बजे एक फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियां ढहने से 9 यात्री घायल हो गए हैं.
सीएम कमलनाथ ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को दुखद बताया. उन्होंने कहा भोपाल में रेलवे ओवर ब्रिज गिरने की जाँच होगी कि किसके कार्यकाल में पुल का निर्माण हुआ था. सीएम ने इस घटना को दुखद बताया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा-भोपाल स्टेशन एक फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दुःखद है. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और हरसंभव मदद के दे निर्देश गए हैं.
भोपाल रेलवे स्टेशन हादसा : CM कमलनाथ ने कहा-जांच कराएंगे, किसने बनवाया था पुल