भितरवार में रोजगार मेले का आयोजन आज
ग्वालियर | 


 जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने हेतु जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 26 फरवरी को जनपद पंचायत भितरवार में, 27 फरवरी को पंचायत भवन घाटीगांव में, 28 फरवरी को जनपद पंचायत डबरा के पंचायत भवन सिहोना में, 29 फरवरी को जनपद पंचायत मुरार के ग्राम पंचायत बेरजा में और 01 मई को जनपद पंचायत भितरवार के चीनौर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
    इन रोजगार मेलों में सीआईआई छिंदवाड़ा, वर्धमान फैब्रिक सीहोर, वर्धमान धागा कंपनी भोपाल एवं डीडीयूजीकेवाई केन्द्र ग्वालियर द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदाय किया जायेगा। इच्छुक शिक्षित बेरोजगार उक्त रोजगार मेलों का लाभ ले सकते हैं