12 को उपस्थित होने सूचना पत्र जारी |
गुना | |
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा श्री राजीव समाधिया द्वारा श्री देवीलाल मोहनी (अपचारी कर्मचारी) प.ह.नं. 01-जामोन्याजागीर तहसील कुंभराज जिला गुना को सूचित किया गया है कि कार्यालयीन आदेश उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए तहसीलदार कुंभराज को जांच अधिकारी एवं नायब तहसीलदार वृत्त-2 मृगवास को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभागीय जांच अधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन 29 मई 2019 को प्रस्तुत किया गया है। प्रतिवेदन में बताया गया है कि श्री मोहनी से 04 जून 2019, 28 जून 2019, 26 सितंबर 2019 एवं 16 अक्टूबर 2019 को आहूत कर समाधानकारक उत्तर एवं अभ्यावेदन चाहा गया था, जो अप्राप्त है। अत: उक्त प्रकरण में वे 12 मार्च 2020 को पूर्वान्ह 11:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना समाधानकारक उत्तर और अभ्यावेदन प्रस्तुत करें। अनुपस्थिति एवं स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। |
अपचारी कर्मचारी श्री देवीलाल मोहनी को समाधानकारक उत्तर एवं अभयावेदन प्रस्तुत करने अंतिम अवसर