भिण्ड | |
विकास खण्ड मेहगांव निवासी श्री अब्दुल खां पिता नूर मोहम्मद खां एक मेहनती व्यक्ति हैं। वे मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं। अब्दुल खां हमेंशा से स्वयं का व्यापार करना चाहतें हैं। परन्तु इसके लिए उनके पास धन की व्यवस्था नहीं थी। अब्दुल ने काफी कोशिश की पर उन्हें कहीं से कोई मदद प्राप्त नहीं हुई। तभी उन्हें आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला। उन्होंने बिना समय खोए योजना अंतर्गत पंजीयन कराया। कुछ ही समय बाद उनका ऋण मंजूर हो गया। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उन्हें 50 हजार रुपय की आर्थिक सहायता मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त हुई। अब्दुल खां को मेहगांव में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र पाकर अब्दुल खां खुश है और जल्द ही अपनी दुकान की शुरुआत करेंगे। अब्दुल खां मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का इस योजना के लिए धन्यवाद देते हैं। |
अब्दुल खां का होगा सपना साकार (खुशियो की दास्तां)