’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ के तहत् जमगांव एवं परसवाह में लगेंगे शिविर

’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ योजना के तहत ग्रामीणों की समस्या, उनका निराकरण, विकास संबंधी मांगे प्राप्त करने, उन्हें पूरा करने एवं प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनपुर के जामगांव में 27 फरवरी एवं घुघरी के परसवाह में 2 मार्च को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
   कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने शिविरों के लिए निर्धारित दिवस पर सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े विभागों को अपने विभागों की योजनाओं के प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।