आंबेडकर पार्क पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाइन भेजा

पीएससी परीक्षा में पिछड़े वर्ग का आरक्षण फिर से 27 प्रतिशत करने और लोकसभा व विधानसभा में पिछड़े वर्ग के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग को लेकर ओबीसी ने गुरुवार को बंद का आह्वान किया था। जिले में धारा 144 लागू होने के कारण बंद कराने में नाकाम होने पर 50 से अधिक युवा प्रदर्शन करने के लिए फूलबाग स्थित आंबेडकर पार्क पर पहुंचे। अफसरों ने पार्क को पहले से ही पुलिस छावनी बना रखा था। पुलिस ने प्रदर्शन करने पहुंचे युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।


प्रदेश सरकार द्वारा पीएससी परीक्षा में पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। इसको लेकर पिछड़े वर्ग में रोष व्याप्त है। पीएससी में पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए ओबीसी ने गुरुवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया था। लेकिन जिले में धारा 144 प्रभावी होने के कारण समर्थक बाजार बंद कराने के लिए नहीं निकल सके। क्योंकि जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। गुरुवार दोपहर को आधा सैकड़ा बंद समर्थक आंबेडकर पार्क पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। पहले से तैयार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।