इन्दौर | |
इंदौर में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड समारोह के लिये व्यापक तैयारियां जारी हैं। समारोह के सफल आयोजन के लिये संभागायुक्त तथा नोडल अधिकारी आईफा श्री आकाश त्रिपाठी ने क्रियान्वयन समिति का गठन किया है। इस समिति में उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त नगर पालिका निगम, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, निदेशक देवी अहिल्याबाई विमानतल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता विद्युत मंडल तथा क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यटन को सदस्य बनाया गया है। यह समिति नोडल अधिकारी के निर्देशन में सभी विभागों से आपसी समन्वय कर कार्य सम्पादित करेगी। |
आईफा अवार्ड के लिये क्रियान्वयन समिति का गठन