मण्डला | |
ग्राम कछारी तहसील नारायणगंज निवासी सुकरती बाई पति सुन्दरलाल बर्मन का रहवासी कच्चा मकान को जलने के कारण 55 प्रतिशत क्षति हुई जिस पर तहसीलदार नारायणगंज द्वारा आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किये जाने की अनुशंसा की गई है जिसके आधार पर विपत्तिग्रस्त महिला सुकरती बाई को वास्तविक क्षति आंकलन के आधार पर राहत राशि 55 हजार रूपये एवं कपड़ों, बर्तनों, खाद्यान्न की क्षति होने के तहत् 5 हजार रूपये इस प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास द्वारा कुल राहत राशि 60 हजार रूपये स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। |
60 हजार रूपये की सहायता राहत राशि स्वीकृत