क्षेत्रीय विधायक नागौद से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया द्वारा जनपद पंचायत उचेहरा की शासकीय प्राथमिक शाला गढ़िया टोला(इचौल) में फर्नीचर, टाट पट्टी व्यवस्था/क्रय हेतु 1 लाख 15 हजार रूपये, शासकीय प्राथमिक शाला इटहा खोखर्रा में फर्नीचर, टाट पट्टी व्यवस्था/क्रय हेतु 1 लाख 74 हजार 700 रूपये तथा ग्राम पंचायत उमरी बृजनंदन के ग्राम अन्तर वेद पवईया मे पीसीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख 95 हजार रूपये सहित कुल 5 लाख 84 हजार 700 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
5.847 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी