विशाल स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर 20 को

भारतीय रेडक्रास सोसायटी गुना के शताब्‍दी वर्ष 2020 के अंतर्गत 20 फरवरी 2020 को विशाल स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन प्रात: 09:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक ब्‍लड बैंक जिला चिकित्‍सालय गुना में किया जाएगा।
सिविल सर्जन सह सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी डॉ. एस.के. श्रीवास्‍तव ने बताया कि शिविर में रक्‍तदान करने वाले व्‍यक्तियों को सम्‍मानित भी किया जाएगा।