1 जनवरी के आधार पर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए नियुक्ति
मण्डला | 


 जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने नगरीय निकाय की 1 जनवरी 2020 के संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने नगरपालिका परिषद मंडला एवं नैनपुर के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम, नगर परिषद बम्हनी बंजर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुलेखा उईके, नगर परिषद निवास के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आशा कुसरे तथा नगर परिषद बिछिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व्ही.के. कर्ण को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मंडला के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुलेखा उईके को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक के लिए तहसीलदार अनिल जैन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद नैनपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुलेखा उईके को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार शांतिलाल विश्नोई को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद बम्हनी बंजर के लिए तहसीलदार अनिल जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार संगीता गोलिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद निवास के लिए तहसीलदार अक्तूराम ठाकुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार हरिराम ठाकुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद बिछिया के लिए तहसीलदार कमलचन्द्र सिंहसार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार निर्मल पटले को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।