भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही 04 जौरा विधानसभा उप चुनाव की घोषणा संभावित है। 04 जौरा विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट की एफएलसी का कार्य 17 फरवरी से प्रारंभ किया जाना है। एफएलसी का कार्य 10 बजे से प्रारंभ किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के कार्य के लिये 29 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पॉलीटेक्निक कॉलेज में ड्यूटी लगाई है।
जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, उनमें जल संसाधन विभाग मुरैना के उपयंत्री श्री एस.सी. गुप्ता, श्री आर.डी. मुदगल, श्री सुरेश शर्मा, श्री देवेन्द्र गौड, श्री टीएस जादौन, श्री गिरीश गुप्ता, श्री के.पी. शर्मा, श्री आरपी अग्नीहोत्री, श्री आरके शर्मा, श्री नीलेश जैन, श्री जीपीएस भदौरिया, श्री एसके टुण्डेलकर, स्थल सहायक श्री सचिन कुमार गुप्ता, भृत्य श्री रामगोपाल, श्री हरिओम जाटव, हरीश कुशवाह, श्री अमर सिंह और भृत्य श्री रमाकान्त कुलश्रेष्ठ की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री श्री एसके दीक्षित, उपयंत्री श्री सरमन लाल, भृत्य श्री वेदप्रकाश, श्री रामप्रकाश मौर्य, शासकीय पीजी कॉलेज के भृत्य श्री जितेन्द्र तोमर, श्री संतोष पटेल, शासकीय जी.डी. जैन स्कूल के भृत्य श्री राघवेन्द्र सेंगर, पशु चिकित्सालय मुरैना के भृत्य श्री बृजेश सिकरवार, कोषालय मुरैना के भृत्य श्री पाल सिंह, हॉल तहसील मुरैना जनगणना के भृत्य डाईट श्री राधवेन्द्र सेंगर और सहायक संचालक मत्स्य मुरैना के भृत्य श्री रामकिशोर की ड्यूटी लगाई है।
04 जौरा विधानसभा उप चुनाव के लिये ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों की फर्स्ट चेकिंग कार्य के लिये कलेक्टर ने 29 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी