हायर सेकेण्ड्री और हाई स्कूल परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न |
दमोह | |
कलेक्टर तरूण राठी ने हायर सेकेण्ड्री और हाई स्कूल परीक्षाओं के संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि 02 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही है, परीक्षाएं में नकल नहीं होनी चाहिए, सतर्कता बरतें और मॉनिटरिंग करते रहे। नियंत्रण बनाकर चलें और आतंरिक अनुशासन सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा तैयारी ऐसी रखें कि प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका समय पर वितरित हों तथा घडी का मिलान कर लिया जायें। यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्र में 100 मीटर दायरे का चिन्हांकन कर चूने की लाईन डाल दी जायें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष और सहायक केन्द्र अध्यक्ष परीक्षा केन्द्र में व्यवस्थाएं सुदृढ रखें, कहीं पर नकल आदि होती है, तो इसके लिए केन्द् अध्यक्ष और सहायक केन्द्र अध्यक्ष जिम्मेवार होंगे। परीक्षाएं व्यवस्थित तरीके से कराई जायें, केन्द्र में पानी आदि की व्यवस्थाएं भी रखी जायें। उन्होंने कहा माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश की पुस्तिका जारी की गई है, का अध्ययन कर लें, कहीं दिक्कत हो तो उसका निराकरण करवा लें। श्री राठी ने कहा परीक्षा केन्द्र में व्यवस्थाएं दुरूस्थ सुनिश्चित की जायें तथा छात्रों से अच्छा व्यवहार और उन्हें समय पर प्रश्न-पत्र और कॉपी दी जायें। यह भी कहा कि छात्रों की वाजिबजरूरत के प्रति संवेदनशील रहे। कलेक्टर ने संवेदनशील केन्द्रों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने कहा परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष और सहायक केन्द्र अध्यक्ष दिये गये निर्देशों के अनुरूप परीक्षाएं व्यवस्थित और र्निविघन रूप से सम्पन्न करवायें। दिये गये दिशा निर्देशों को अच्छी तरह समझ लें, परीक्षाएं पूर्ण अनुशासन में हों और जो संसाधन मिलें हैं, उसी में परीक्षा करानी होगी। डॉ. मिश्रा ने कहा किसी भी स्तर पर सामूहिक नकल बर्दास्त नहीं की जायेगी। केन्द्र अध्यक्ष और सभी संबंधित समय पर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और कोई भी समस्याएं हो तो बतायें, उसका भी निराकरण किया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय साम्रगी 26 एवं 27 फरवरी को वितरित की जायेगी, वितरण के संबंध में निर्देश स्पष्ट है, उनका पालन किया जायें। ज्ञात हो कि यह परीक्षाएं प्रात: 09 बजे से प्रारंभ होगीं, परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व घंटी बजाकर निर्देशानुसार सभी कार्रवाही की जायें। परीक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायें। हायर सेकेण्डरी वर्ष 2020 की परीक्षाएं क्रमश: 02 एवं 03 मार्च से आयोजित हो रही है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह और केन्द्र अध्यक्ष तथा संबंधित मौजूद रहे। |
02 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही है परीक्षाओं में नकल नहीं होनी चाहिए, सतर्कता बरतें और मॉनिटरिंग करते रहे- कलेक्टर तरूण राठी