श्री नारायण सिंह के लिये मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत निरामयम् योजना बनी वरदान (खुशियों की दास्तां)

मुरैना !  ग्राम महाजपुर निवासी श्री नारायण सिंह किरार ने अभी सोचा भी नहीं था कि उसका हरैनिया का ईलाज बिना पैसे के मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत निरामयम् योजना से हो सकेगा। जो प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत निरामयम् योजना से श्री नारायण सिंह किरार का निःशुल्क ऑपरेशन कर साकार किया। महाजपुर निवासी श्री नारायण सिंह को विगत 6 माह से पेट में गठान सी मेहसूस होती थी, उन्हें चलने फिरने एवं बाथरूम करने पर लम्बे समय परेशानी थी। कई बार उन्होंने निजी डॉक्टरों के यहां जांच कराईं, किन्तु हर डॉक्टर उन्हें ऑपरेशन की सलाह देते आ रहे थे। श्री नारायण सिंह ने बताया कि इतना पैसे मेरे पास कहां कि मैं एक निजी हॉस्पीटलों में 25 से 30 हजार रूपये बहन कर सकूं। श्री नारायण सिंह ने कहा कि मेरे परिवार में 4 से 5 सदस्य है। मैं 53 वर्षीय उम्र का हूं। इस अवस्था मैं ऐसा कोई व्यवसाय नहीं कर सकता। जिससे अधिक आये हो और मैं एक निजी हॉस्पीटल में हरैनिया का ऑपरेशन करा सकूं।
श्री नारायण सिंह एक दिन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें आयुष्मान मित्र डॉ. विनय सक्सैना से मुलाकात हुई। डॉ. सक्सैना ने नारायण सिंह बात सुनी और आधार कार्ड और परिवार आईडी लाने की बात कही। नारायण सिंह फौरन घर पहुंचकर अमुक दस्तावेज लाकर डॉ. सक्सैना को प्रदान किये। डॉ. सक्सैना ने आयुष्मान निरामयम् योजना के सर्वे सूची के आधार पर श्री नारायण सिंह का आयुष्मान कार्ड बना दिया। कार्ड बनते ही श्री नारायण सिंह को 7 नवम्बर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर लिया और 19 नवम्बर को स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने हरैनिया का ऑपरेशन निःशुल्क कर दिया। ऑपरेशन के बाद श्री नारायण सिंह कहा कि आयुष्मान योजना नहीं होती तो मेरे पास इतना पैसे नहीं थे कि मैं हरैनिया का ऑपरेशन करा सकता। मेरे जीवन में मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत निरामयम् योजना मददगार साबित हुई है। ऐसी योजना जरूरतमंद लोगों के लिये प्रदेश सरकार ने चलाई है। इस योजना ने मुझे पुनः जीवन जीने का सहारा दिया।