मातृ वंदना योजना सप्ताह का राज्य स्तरीय शुभारंभ, श्रेष्ठ कार्य करने पर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश सम्पूर्ण देश में अव्वल प्रदेश रहा है। प्रदेश को अव्वल लाने का श्रेय महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को जाता है। मातृ वंदना के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी मध्यप्रदेश ने देश में अव्वल स्थान पाया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने सोमवार को बाल भवन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने की। विशेष अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर संचालक महिला एवं बाल विकास श्री रमन वाल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री सुरेश तोमर उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी शीघ्र ही विभाग की ओर से साइकिलें प्रदान की जायेंगीं, ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में आने-जाने में परेशानी न हो। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 8 लाख 53 हजार लक्ष्य के विरूद्ध 14 लाख 36 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया है। इस कार्य को करने में महिला-बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी तथा महिला बाल विकास के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मातृ वंदना सप्ताह के तहत छूटे हुए हितग्राहियों को चिन्हित कर जोड़ने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के मैदानी अमले को अन्य किसी कार्य में न लगाया जाए, इस संबंध में भी विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है। विभाग का मैदानी अमला अपने विभाग की योजनाओ के प्रभावी क्रियान्व्यन के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश से कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिए भी पूरा विभाग प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। आने वाले समय में हम अपने प्रदेश को कुपोषण मुक्त प्रदेश भी बनाकर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि गर्भवती माताओं को सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश में उक्त योजना के तहत किए गए सराहनीय कार्य के लिए विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सप्ताह भर अभियान चलाकर छूटे हितग्राहियों को जोड़ने का जो कार्य किया जा रहा है इससे जरूरतमंद महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधियां और प्रभावी हों, इसके लिए आवश्यक है कि निजी भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों को शासकीय भवनों में स्थानांतरित कर संचालित किया जाए। इसके साथ ही नई आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण भी तत्परता से हो। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास विभाग की अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा भी महिला बाल विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए 2 करोड़ 95 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि का ईनाम मध्यप्रदेश को प्रदान किया गया है। मातृ वंदना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन प्रदेश में हुआ है। संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि मातृ वंदना योजना सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत महिला बाल विकास का मैदानी अमला छूटे हुए हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य करे। महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। मैदानी अमले को अपनी भूमिका को समझकर दायित्वों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करना चाहिए। मातृ वंदना योजना में सराहनीय कार्य करने पर इन्हें किया गया सम्मानित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सराहनीय कार्य करने पर महिला बाल विकास के मैदानी अमले को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। मंत्री श्रीमती इमरती देवी, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उनमें परियोजना अधिकारी श्री महावीर सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्रीमती मंजू कौरव, श्रीमती दीपिका सिंह, श्रीमती प्रीति राणा, पर्यवेक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह राजपूत, श्रीमती अंजना दुबे, श्रीमती अनीता सक्सेना, सुश्री प्रिया सेंगर, श्रीमती सरिता अहिरवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती सुप्रिया सिंह, श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमती रामसखी निर्मोह व श्रीमती आशा श्रीवास्तव शामिल हैं। मातृ वंदना योजना का प्रचार रथ रवाना प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कार्यक्रम के पश्चात मातृ वंदना योजना के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। |