मुरैना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने टीएल बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि अधिकारी सीएम हेल्पलाइन को समय पर देखें। 300 एवं 500 दिवस की शिकायत ही अक्सर जनाधिकार में पहुंचती है। भोपाल स्तर से जनाधिकार में इन्ही प्रकार की शिकायतों को उठाया जाता है। ये निर्देश उन्होंने टीएल बैठक में जिलाधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बरहादिया, श्री सुनील शर्मा सहित समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने कहा कि अधिकारी कार्य को प्राथमिकता दें। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में गति लायें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन को कई अधिकारी समय पर निराकरण नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। जिला सीईओ श्री भटनागर ने कहा कि 7 दिसंबर को जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। पिछली बैठक में प्रोसीडिंग के आधार पर अधिकारी तैयारी के साथ उपस्थित हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह दिशा की बैठक सांसद की अध्यक्षता में की जानी है। अधिकारी तैयारी पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इन्द्रधनुष का कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर प्राथमिकता पर है जिन अधिकारियों की माॅनीटरिंग के लिये डयूटी लगाई गई है वे अधिकारी अभियान को सफल बनायें।
मुरैना टीएल बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश