दतिया | जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2019-20 में धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) के उपार्जन के लिए तेरह उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं।इनमें से गोविंद मार्केटिंग दतिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पचोखरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुम्हेड़ी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बड़ौनीखुर्द, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हिनौतिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था थरेट, भवानी मार्केटिंग सेवढ़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था छिकाऊ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था इंदरगढ़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मुरगुवां(कटापुर), मार्केंटिंग संस्था भाण्डेर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पंडोखर एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था भलका केा उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
खरीफ उपार्जन वर्ष 2019-20 में धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु 13 उपार्जन केन्द्र स्थापित