भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की वर्तमान सरकार का 17 दिसंबर को एक साल पूरा हो रहा है. कमलनाथ सरकार जश्न की तैयारी में हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा उनके जश्न में खलल डालने के लिए तैयार है.
सालगिरह पर भारतीय जनता युवा मोर्चाका तोहफ़ा- कमलनाथ सरकार 17 दिसंबर को सत्ता में आने की पहली सालगिरह मनाने की तैयारी कर रही है. लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा को ये मंज़ूर नहीं. वो कमलनाथ सरकार के खिलाफ जल्द ही मैदान में उतरने की तैयारी में है. मोर्चा की भोपाल में हुई बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की गई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय के साथ मोर्चा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
युवा आक्रोश आंदोलन
बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी युवा मोर्चा बेरोजगारी भत्ता न देने और युवाओं से जुड़ी योजनाएं बंद करने के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश आंदोलन करेगा. ये आंदोलन विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 19 दिसंबर को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर किया जाएगा. युवा मोर्चा इसके अलावा सरकार के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान और हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगा. मोर्चे के आंदोलन में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
कमलनाथ सरकार की सालगिरह पर भारतीय जनता युवा मोर्चा देगा ये तोहफ़ा