ग्राम पंचायत चिनौटी के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

मुरैना | मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने सबलगढ जनपद की ग्राम पंचायत चिनौटी के सचिव श्री रामस्वरूप रावत को शासन की अतिमहत्वपूर्ण हितग्राहीमूलक योजनाओं में जानबूझकर अपने निहित स्वार्थ की पूर्ती न होने के कारण पात्र हितग्राहीयों को लाभ दिलाये जाने से वंचित करने एवं वित्तीय अनियमित्ता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत चिनौटी के सचिव श्री रावत द्वारा महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोपों के तहत मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत श्री रावत को निलंबित करने के बाद इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सबलगढ किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वहन भत्ता की पात्रता रहेगी। ग्राम पंचायत चिनौटी का प्रभाव आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत जलालगढ के सचिव श्री बोल सिंह गुर्जर को सौंपा जाता है।