युवक ने फांसी लगाकर जान दी

भोपाल।गौतम नगर थाने के एसआइ रामकिशन गौड ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास पूर्वी निशातपुरा में रहने वाला दिलीप कुशवाह (22) फिलहाल तो कोई काम नहीं कर रहा था। उसके पिता बिजली विभाग में नौकरी करते हैं। दिलीप ने दो साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। वह एक कपड़े की दुकान पर काम करने लगा था। लेकिन फिलहाल कहीं भी काम नहीं कर रहा था। मंगलवार शाम को उसने फोन किसी से बात की और उसके बाद फांसी पर लटक गया।एसआई गौड का कहना है कि दिलीप का किसी युवती से शादी की बात चल रही थी। वह उससे प्रेम करता था। उससे शादी करने बात चल रही थी।लेकिन बाद में लड़की के परिजनों ने उसकी शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसने यह बात उनसे भी साझा नहीं की थी। अगर बताता तो वह उस युवती के परिजनों से बात कर उनको शादी के लिए राजी कर सकते थे।