ट्रैन के एसी कम्पार्टमेंट से गांजे की तस्करी करने वाले न्यू स्टाइल की तस्करी का खुलासा क्राइम ब्रांच ने किया है, तस्करी करने वाले कोई और नहीं ट्रेन के अटेंडर है, चादरों और कंबल की अलमारी में गांजे की खेप छुपाकर ग्वालियर लाता था , इसके बाद बंधे हुए ग्राहकों के अलावा और लोगों को भी दे देता था, क्राइम थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता के मुताबिक नशे के कारोबार के खिलाफ एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन मैं कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए डीएसपी रत्नेश तोमर ने एक नारकोटिक्स सेल अलग से गठित किया है यह केवल नशे के सौदागरों की धरपकड़ करती है, इस टीम को सूचना मिली थी कि ऐ पी एक्सप्रेस मे अटेंडर का काम करने बाला पवन कुमार परिहार निवासी भिंड गांजे की तस्करी में शामिल है क्राइम ब्रांच की टीम ने पवन की धरपकड़ के लिए जाल फैलाया, आरोपी ऑनलाइन पेमेंट लेकर विशाखापट्टनम मैं गांजे की khep लेकर आता था उसको 10 किलो गांजे का ऑर्डर ग्वालियर में सप्लाई करना था, उसने विशाखापट्टनम से गांजा खरीदा और उसे चादर व कंबल रखने की अलमारी में छुपा कर ले आया, बीती रात को वहो माल की डिलीवरी देने आया था इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया, उसके पास से गांजे की khep baramad कर ली, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक के तहत अपराध दर्ज कर लिया है
ट्रैन के एसी कोच डिब्बे से हो रही गांजे की तस्करी का भंडाफोड़