स्वच्छता सर्वेक्षण में लापरवाही पर सीएमओ और उप यंत्री निलंबित

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी.नरहरि ने स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही और संभागीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुरैना जिले की कैलारस नगर परिषद् के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। श्री नरहरि ने स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने और ग्वालियर में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर श्योपुर जिले की नगर परिषद विजयपुर के उपयंत्री श्री अभय प्रताप सिंह चौहान को भी निलंबित कर दिया है। इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय ग्वालियर रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।