स्टेट बैंक में जेब कतरे हावी, पत्रकार का चंद मिनटों में पर्स किया पार

जौरा। भारतीय स्टेट बैंक की एडीवी शाखा जौरा में बुधवार दोपहर ढाई बजे बैंक में कैश जमा करने पत्रकार विनीत गुप्ता रवि  निवासी जौरा केश काउंटर पहुचे ही थे जब तक वह कुछ जानकारी ले रहे तबतक उनके पीछे वाली जेब से अज्ञात चोर ने पर्स चोरी कर लिया। उल्लेखनीय है कि जैसे श्री गुप्ता ने पर्स को निकालना चाहा मगर वह गायब हो चुका था। हालांकि इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को की है। शिकायत के अनुसार पर्स में नगद 4500 रुपये व एटीएम कार्ड वोटरकार्ड पेन कार्ड प्रेस कार्ड सहित निजी समाचार पत्र के दस्तावेज रखे हुए थे। श्री गुप्ता ने हमारे संवाददाता को बताया है कि पर्स में रखे दस्ताबेज देने वाले को वह उचित इनाम देने की बात भी कही है। जौरा थानाप्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि हम बैंक में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करायेंगे उसके बाद किसी निष्कर्ष पर पहुच सकेंगे। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलन्द है जिन्हें सीटीव्ही कैमरों का भी भय नही है। जबकि बैंक के अन्दर ग्राहकों से इस तरह की चोरियों पर पाबंदी समय रहते नही लगाई गई तो आने वाले समय मे अन्य ग्राहको के साथ भी इस प्रकार का घटनाक्रम होना लाजमी है। हालाकि पुलिस ने इस मामले का जल्द खुलासा कर चोरों को सलाखों के अंदर भेजने की बात कही है