ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। छात्राओं का कहना था कि रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। छात्राओं को समझाने पहुंचे परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरकेएस सेंगर का कहना था कि कॉपी में जो लिखा था, उसके अनुसार नंबर दिए गए हैं। छात्राओं को कॉपी भी दिखाई गई थी। फेल छात्राओं को पास नहीं किया जा सकता है। छात्राएं इसके बाद भी हंगामा करती रहीं, कुछ छात्राओं का कहना था कि उन्हें तो कॉपी दिखाई ही नहीं गई है, कुछ ने कहा कि उनको 5 मिनट के लिए काॅपी दिखाई गई फिर छीन ली गई।
छात्राएं पहले रजिस्ट्रार ऑफिस में हंगामा करती रहीं, इसके बाद कुलपति सचिवालय के बाहर जाकर हंगामा कर दिया। छात्राओं का हंगामा बढ़ते देखकर पुलिस को बुला लिया गया था। पुलिस और जेयू के अफसरों से बातचीत के बाद छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मिलने के लिए राजी हो गया। कुलपति ने छात्राओं से कहा कि आप लोगों ने केमिस्ट्री के पेपर में कश्मीर समस्या लिखी है, गाने लिखे हैं, ऐसे में कैसे पास होने की उम्मीद करती हैं। इसके बाद कुलपति ने पूछा कि बोटनी के प्रथम पेपर का शीर्षक क्या था, छात्राएं यह नहीं बता पाईं। इसके बाद वीआरजी कॉलेज के प्राचार्य को फोन करके वहां के शिक्षकों को बुला लिया गया अौर छात्राओं को उनके साथ रवाना कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को वीआरजी की छात्राओं ने रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर हंगामा किया था। छात्राओं ने रजिस्ट्रार ऑफिस के गेट पर लातें भी मारी थीं। छात्राओं को 1 नवंबर को कॉपी दिखाने के लिए बुलाया गया था। तब भी छात्राओं ने हंगामा किया और कुलपति सचिवालय का ताला तोड़ दिया था। बुधवार को भी छात्राएं अपना रिजल्ट जानने के लिए आई थीं। छात्राओं को देखकर जेयू प्रबंधन ने सभी प्रशासनिक भवन के सभी दरवाजों के ताले बंद करवा दिए थे। छात्राओं ने पत्थर से ताले तोड़ने की कोशिश भी की, इसके बाद किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर प्रशासनिक भवन के अंदर घुस गईं और हंगामा शुरू कर दिया।
जेयू मे ढाई घंटे के प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो. संगीत शुक्ला से मिलने पहुंची छात्राएं। फोटो: भास्कर
जेयू मे ढाई घंटे के प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो. संगीत शुक्ला से मिलने पहुंची छात्राएं। फोटो: भास्कर
छात्राओं को देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक भवन में लगाए ताले
दोपहर लगभग 12 बजे छात्राएं प्रशासनिक भवन में पहुंची, यहां पर छात्राओं को देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने ताले लगा लिए। छात्राओं ने पहले सुरक्षाकर्मियों से गुहार की, जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो एक छात्रा पत्थर उठा लाई और ताला तोड़ने की कोशिश करने लगी। इस बीच दूसरा गेट खुला और छात्राएं सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर इस गेट से अंदर घुस गईं।
नारेबाजी में एक छात्रा की तबीयत खराब हुई
रजिस्ट्रार ऑफिस में चल रही नारेबाजी के दौरान एक छात्रा नेहा की तबीयत खराब हो गई, वह ऑफिस में टेबल पर गिर पड़ी। इसके बाद साथी छात्राओं ने उसे पानी पिलाया तब उसकी स्थिति में सुधार हुआ।
नागपुर की कंपनी पर दर्ज कराएं मामला, रजिस्ट्रार का घेराव
एनएसयूआई ने की मांग, ईसी में रखा जाएगा मामला
ग्वालियर| जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों का रिजल्ट नागपुर की बजाय अन्य कंपनी से बनवाए जाने तथा कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा एनएसयूआई ने जेयू प्रबंधन को बुधवार को घेरा। एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल अमन बैसांदर के नेतृत्व में सुबह कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मिला और नागपुर की जगह पर दूसरी कंपनी से रिजल्ट तैयार करवाने पर आपत्ति दर्ज करवाई। इसके साथ ही इस फर्जीवाड़े में शामिल अफसरों पर भी कार्रवाई की मांग की। शाम को एनएसयूआई के अजय सिंह राजावत के नेतृत्व में रजिस्ट्रार आईके मंसूरी का घेराव किया गया। छात्रों का कहना था कि नागपुर की एजेंसी के खिलाफ एफआईआर करवाई जाए। कंपनी के साथ फर्जीवाड़े में शामिल अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। लगभग डेढ़ घंटे तक छात्रों ने रजिस्ट्रार को घेरे रखा। रजिस्ट्रार ने लिखकर दिया कि आवेदन में की गई शिकायत की विवेचना के बाद कार्यपरिषद में एफआईआर दर्ज कराने के लिए मामला रखा जाएगा। इसके बाद ही छात्र वहां से हटे। इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. एसके सिंह भी छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन छात्र नहीं माने।
पास करने की मांग पर वीआरजी कॉलेज की छात्राओं का हंगामा, कुलपति ने पूछे सवाल तो नहीं दे पाई जवाब