ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह 11 नवम्बर को एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा मंत्री श्री सिंह प्रात: 9.30 बजे व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार ग्वालियर से चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लिए रवाना होंगे। जहां आप प्रात: 10 बजे से 11.30 बजे तक चेम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अधीक्षण अभियंता ग्वालियर शहर एवं संचार/संधारण भी उपस्थित रहेंगे। प्रात: 11.30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स से आईआईटीएम ग्वालियर-मुरैना रोड़ के लिए रवाना होंगे। जहाँ आप दोपहर 12 बजे से एक बजे तक विधायकगणों के साथ बैठक लेंगे। जिसमें प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र एवं मुख्य अभियंता ग्वालियर भाग लेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आईआईटीएम के सभागार में ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंत्रिगणों एवं उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी एवं कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। अपरान्ह 5 बजे से 5.30 बजे तक आईआईटीएम सभागार ग्वालियर में प्रेसवार्ता लेंगे। शाम 5.30 बजे आईआईटीएम ग्वालियर से व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार के लिए रवाना होंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह 11 नवम्बर को ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे