ग्वालियर। आज मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी नर्सिंग होम के द्वारा ग्रोवर हॉस्पिटल मुरार एवं ऋषीशेश्वर हॉस्पिटल एयरपोर्ट रोड ग्वालियर का औचक निरीक्षण किया गया । ग्रोवर हॉस्पिटल मैं निरीक्षण दौरान स्टाफ यूनिफार्म मैं नही पाया गया संधिग्ध डेंगू मरीज़ के ऊपर मच्चदानी नही पाई गई। रिसेप्शन पर registration डिस्प्ले नही था।
इसी प्रकार ऋषीश्वर हॉस्पिटल मैं 8 मरीज़ भर्ती थे ड्यूटी डॉ उपस्थित नही था पूछने पर बताया कि लंच मैं गए है एम्बुलेंस से आने वाले मरीज़ों का रिकॉर्ड रजिस्टर नही मिला। 4 मैं से 2 स्टाफ unregistered मिला रेट लिस्ट डिस्प्ले नही मिली। दोनों हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर नोडल अधिकारी द्वारा किया नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण