मप्र / तीन साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 50 लाेगाें से ठगे 1 करोड़


ग्वालियर . देश के अलग-अलग राज्यों से गरीबों का रुपया हड़पने वाली उत्कल मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संचालकों और अधिकारियों सहित आठ लोगों के खिलाफ हजीरा थाना पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है। ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों से चिटफंड कंपनी के संचालक और कर्मचारियों ने तीन साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करीब एक करोड़ रुपया जमा कराया।


इसके बाद कंपनी का दफ्तर बंद कर फरार हो गए। पिछले दो साल से निवेशक अपने रुपए के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। निवेशकाें की शिकायत पर शुक्रवार रात हजीरा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की। सागर के गोपालगंज इलाके में रहने वाले गरीब तबके के करीब एक सैकड़ा लाेगों के रुपए भी इन्होंने हड़पे हैं। हजीरा पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन निवेशकों को थाने बुलाकर इनके बयान भी दर्ज किए।


धोखाधड़ी... सागर में भी करीब 100 लोगों को ठगा


इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर   



  • संचालक: विनय सिंह मारकटे निवासी कोलकाता, मनोरंजन रॉय निवासी कोलकाता, हरि सिंह निवासी आगरा।

  • प्रमोटर: प्रियंका पत्नी दिवाकर सिंह निवासी नालंदा बिहार, कमल सिंह सिकरवार निवासी कंपू ग्वालियर।

  • अंचल प्रबंधक: संजय गुर्जर, ग्वालियर

  • शाखा प्रबंधक: नलिनी शर्मा ग्वालियर एवं एजेंट मिथलेश।


दो साल तक जमा कराए रुपए, दफ्तर बंद कर भागे
सर्वेंद्र सिंह कुशवाह निवासी गदाईपुरा ने बताया कि हजीरा में रहने वाला मिथलेश शर्मा उनके संपर्क में था। 2015 में वह आया और पूरे क्षेत्र के लोगों को इकट्ठा किया। उसने कहा कि कंपनी का ब्याज इतना अधिक है कि तीन साल में ही जमा की गई रकम दोगुनी हो जाएगी। सर्वेंद्र सहित आधा सैकड़ा लोगों को उसने सिटी सेंटर स्थित एक होटल में 15 दिसंबर को बुलाया। यहां कंपनी के पदाधिकारियों से मिलवाया। इसके बाद 2017 तक करीब आधा सैकड़ा लोगों ने एक करोड़ रुपए जमा कर दिए। कुछ महीनों तक ब्याज दिया। नवंबर 2017 में कंपनी का दफ्तर बंद कर पूरी गैंग फरार हो गई।