मंत्री श्री सचिन यादव आज ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री श्री सचिन यादव 9 नवम्बर को ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहाँ अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री यादव 9 नवम्बर को प्रात: 5.30 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचेंगे। सर्किट हाउस में प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक रहेंगे। मंत्री श्री यादव प्रात: 10 बजे होटल रेडीशन में "ग्रीन एजी:ट्रांसफॉर्मिंग इण्डियन एग्रीकल्चर फॉर ग्लोबल इनवायरमेंट बेनिफिट्स एण्ड द कंजर्वेशन ऑफ क्रिटिकल बायोडायवर्सिटी एण्ड फॉरेस्ट लेण्डस्केपस्" प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12.30 बजे एलएनआईपीई में जवाहरलाल नेहरू ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। दोपहर एक बजे एलएनआईपीई से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। अपरान्ह 4.07 बजे ग्वालियर से गतिमान एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।