प्रेमसर में आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर आयोजित, शिविर में 205 आवेदनों का किया निराकरण
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा है कि राज्य सरकार किसानो की खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में निरतर कदम उठा रही है। इसीलिए किसान रबी फसलो की बोनी में मिट्टी के अनुसार खाद का उपयोग करे। जिससे किसान भाई अच्छी पैदावार लेने के लिए सहायक बनेगे। वे आज जिले के विकासखण्ड श्योपुर के कस्बा गांव प्रेमसर में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर में विभिन्न विभागो से संबधित 205 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका निरकारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। शिविर में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसीईओ जिला पंचायत श्री आरके सोनी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाडेण्य, उपंसचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, सहायक संचालक मत्स्य श्री बीपी झसिया, उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, जिला पंचायत के पीओ श्री अजय उपाध्याय, नायब तहसीलदार कु. रजना बघेल, प्रेमसर के सरपंच श्री रामचरन मीणा, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रेमसर क्षेत्र सहित अन्य ग्रामों के ग्रामवासी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से अनेक किसान हितेषी योजना संचालित की जा रही है। जिनका लाभ किसान उठाकर अपनी खेती को फायेदे धंधा बना सकते है। उन्होने कहा कि रबी फसलों की बोनी में विभिन्न प्रकार के खाद का उपयोग अपने खेत की मिट्टी के अनुरूप करने से रबी फसलो की पैदावार बढेगी। इस दिशा में मिट्टी परीक्षण भी कराकर किसान खेती को लाभकारी बना सकते है। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका लाभ लेकर तरक्की की रफ्तार पकडने में आसानी होगी। उन्होने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागो की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी दिशा में प्रेमसर में यह शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने शिविर के दौरान पीएचई विभाग के माध्यम से ग्रामीणो को जल गुणवत्ता फील परीक्षण किट प्रदान की। एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन को जानकारी देने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार शिविर काफी मददगार सिद्ध हो रहे है। उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजनाओ की जानकारी प्राप्त करने से आम लोग योजनाओ का लाभ ले सकते है। एसीईओ जिला पंचायत श्री आरके सोनी ने अंत के सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अडवाड में अधिकारियो ने सुनी ग्रामीणो की समस्याऐं कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के एसीईओ श्री आरके सोनी ने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के पूर्व ग्राम अडवाड में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके निराकरण की पहल की। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाडेण्य, सहायक संचालक मत्स्य श्री बीपी झसिया, उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, जिला पंचायत के पीओ श्री अजय उपाध्याय, नायब तहसीलदार कु. रजना बघेल अन्य विभागीय अधिकारी तथा मैदानी अमला उपस्थित था। एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने ग्राम अडवाड में कहा कि किसान अपनी खेती को फायेदे का धंधा बनाने की दिशा में उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करे। साथ ही उनमें फसल के अनुसार खाद देने की व्यवस्था करे। जिससे रबी फसलो की पैदावार आसानी से लाई जा सकती है। विभागीय अधिकारियों ने ग्राम भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओ का अवलोकर किया। कार्यक्रम के अंत में संरपच श्री जुगल बंसल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। (1 days ago) |