जिला शांति समिति की बैठक में बिजली कंपनी के अफसरों को मिले निर्देश
ग्वालियर जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामाजिक और धार्मिक संगठनों का मानना है कि राम जन्मभूमि के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने वाला है। इसे देखते हुए बिजली कंपनी किसी भी प्रकार की घोषित या अघोषित कटौती नहीं करेगी। जिले में धारा 144 लगा दी है, ऐसे में बिजली कंपनी किसी भी प्रकार के मेंटेनेंस कार्य के लिए शटडाउन नहीं लेगी। खासतौर पर रात्रि के समय बिजली गुल नहीं होना चाहिए। फैसला आने तक बिजली कंपनी किसी भी तरह की कटौती नहीं करेगी। बैठक में सभी धर्मों और समाज के नेताओं के साथ कलेक्टर ने कहा कि राम जन्मभूमि के संबंध में जो भी फैसला आएगा, उसे लेकर शहर का माहौल खराब नहीं होना चाहिए। आपसी भाईचारा और सामाजिक सदभाव बनाए रखने की जिम्मेदारी शहर के जिम्मेदार नेताओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों की है। पुलिस-प्रशासन इसके लिए हर तरह का सहयोग करेगा। शासकीय एवं निजी भवनों पर आपत्तिजनक भाषा, नारे लिखा जाना भी प्रतिबंधित किया गया है।