कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 एएनएम का कटेगा वेतन

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत लक्ष्य दम्पत्ति, गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की आरसीएच पोर्टल पर प्रविष्टि में कम उपलब्धि पाए जाने पर 9 एएनएम के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने 10 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के वार्ड-24 श्रीमती पुष्पा भगत, वार्ड-38 श्रीमती कीर्ति यादव एवं श्रीमती स्नेहलता शर्मा, वार्ड-48 श्रीमती रेखा आर्य, वार्ड-19 श्रीमती रानी ठाकुर, वार्ड-6 श्रीमती आशा गरजे, वार्ड-9 श्रीमती अनीता रजक, वार्ड-39 श्रीमती शशिकला निकम, वार्ड-35 श्रीमती सरला शर्मा, एएनएम के विरूद्ध वेतन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।सात‍ दिवस के अंदर आरसीएच पोर्टल पर वांछित सेवाओं की प्रविष्टि सुनिश्चित लक्ष्य की उपलब्धि की जाए। संतोषजनक प्रगति न होने पर संबंधित एएनएम के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन कर शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जायेगी।