पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती ने धारा 376 बलात्कार एवं धोखाधड़ी 420 मुकदमे में अपराध दर्ज होने के पश्चात से फरार चल रहे है आरोपी कांग्रेस नेता सुरेश झा पुत्र दयाराम झा निवासी दांतरे की नरिया पर गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया है।
आरोपी कांग्रेस नेता सुरेश झा पर पीड़ित महिला की शिकायत पर 376 (2) N 420, 506 के तहत (3)2 v3 (2)VA एसीएसटी के तहत मामला किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से सुरेश झा फरार चल रहे है तथा इनकी गिरफ्तारी के लिए भाजपा की महिला नेत्रियां भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग कर चुकी है। सुरेश झा के मामले में यह अब तक कि दूसरी बड़ी खबर है।