जौरा नगर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जारहा है लेकिन नगरपरिषद अमला हाथ पर हाथ रखे बैठे है। फॉगिंग मशीन नपा में धूल खा रही है लेकिन कागजों में प्रतिदिन फॉगिंग मशीन चल रही है। अगर फॉगिंग मशीन का उपयोग समय समय पर किया जाए तो बड़े स्तर तक मच्छरों से न सिर्फ आम जनता को राहत मिल सकती है जबकि डेंगू जैसी भयानक बीमारी से बचा जासकता है।
जौरा नगर में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप तेजी से