दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर हवा को खराब कर दिया है। बीते 24 घंटों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। एनसीआर के शहरों की हवा की गुणवत्ता भी खराब रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 तक पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार शाम 5:30 बजे तक सिर्फ .8 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। 3.4 मिमी के साथ आंकड़ा सबसे ज्यादा पालम का रहा। मौसम विभाग के कुलदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि हल्की बारिश होने से हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। तेज बारिश होने पर ही वातावरण साफ हो सकता है।
दूसरी तरफ सफर का कहना है कि हल्की बारिश ने हवा में मौजूद धूल कणों को तोड़ दिया। पीएम10 या इससे ज्यादा मोटाई के धूल कणों के पीएम 2.5 में टूटने से प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हुई है। थोड़ी सहूलियत हवा की दिशा बदलने से मिली।
अगर बृहस्पतिवार को भी पराली का धुआं दिल्ली पहुंचता तो हालात बदतर हो सकते थे। लेकिन दक्षिणी पूर्वी व पूर्वी हवाओं से पराली के धुएं का दिल्ली के प्रदूषण में हिस्सा सिर्फ दो फीसदी रिकार्ड किया गया। हालांकि बीते 24 घंटों में पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने के तीन हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं।
कल से वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार
सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 पहुंच गया। जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 214 पर था। हवा की गुणवत्ता खराब स्तर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है।
केंदीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि हवा की चाल 12 किमी प्रति घंटा के करीब होने से शुक्रवार को भी दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर बनी रहेगी।
शनिवार को हवा की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा से ऊपर रह सकती है। इससे प्रदूषण में सुधार हो सकता है। लेकिन खतरा हवा की दिशा बदलने का भी है। 9 नवंबर को इसकी दिशा पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी होने का अनुमान है। बावजूद इसके हवा की गुणवत्ता खराब व बेहद खराब की सीमा पर ही बनी रहेगी।
गुरुग्राम की हवा सबसे बेहतर
सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि बृहस्पतिवार को एनसीआर के शहरों में सबसे बेहतर हवा गुरुग्राम की रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 रिकार्ड किया गया। जबकि बुधवार को आंकड़ा 168 पर था।
दूसरी तरफ फरीदाबाद का सूचकांक बुधवार के 205 की तुलना में बृहस्पतिवार को 312, गाजियाबाद का 294 से 325, ग्रेटर नोएडा का 247 से बढ़कर 318 व नोएडा का 237 से 328 पर जा पहुंचा।