ग्वालियर एमआईटीएस में छात्रों का उपद्रव पथराव, कैंपस में तोड़फोड़

पुलिस ने हालात काबू करने के लिए जमकर भांजीं लाठियां, छात्र को हॉस्टल में बंधक बनाने से भड़के डे-स्कॉलर्स


दो घंटे हंगामा ... 11 छात्र सस्पेंड, 4 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज


ग्वालियर माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस ग्वालियर( एमआईटीएस) में बुधवार दोपहर हॉस्टलर और डे-स्कॉलर छात्रों के बीच जमकर उपद्रव हुआ। माैके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। क्लास से छात्रों को निकाला और कैंपस खाली करवाया। लगभग दो घंटे हंगामा चलता रहा। गोले का मंदिर थाने की पुलिस ने 4 छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड और अनुशासन समिति की बैठक के बाद 11 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।


विवाद की वजह छात्राओं से छेड़छाड़ को बताया जा रहा है, हालांकि अभिभावकों के सामने छात्राएं इस बात से मुकर गईं। संस्थान में दोपहर 1 बजे बीई द्वितीय वर्ष के डे-स्कॉलर छात्र अंकित लोहिया व निकुंज कुछ अन्य छात्रों के साथ कैंपस से बाहर जा रहे थे, इसी दौरान हॉस्टल के सौरभ पटेल, मानव पाठक, संकल्प कन्नौजिया, मोहित भूरिया तथा इनके साथियाें ने इऩ लाेगाें काे घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दो छात्राओं के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट के बाद हॉस्टल के छात्र यहां से भाग निकले।


प्रबंधन ने नहीं सुनी तो गेट के कांच तोड़े, हॉस्टल घेरा : मारपीट के खिलाफ डे-स्कॉलर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आधा घंटे बाद भी प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू नहीं की तो छात्रों ने कैंपस में गेट के कांच तोड़ डाले। इसके बाद हॉस्टल पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। पथराव के बाद डे-स्कॉलर छात्र लौट आए लेकिन इनके एक साथी बीई द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष लालवानी को हॉस्टल के छात्रों ने बंधक बना लिया आैर मारपीट की। इसका पता लगते ही डे-स्कॉलर छात्रों ने कैंपस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचा और लाठीचार्ज कर छात्राें पर काबू पाया। फिर बंधक छात्र को मुक्त करवाया