ग्वालियर छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तन करने के लिये कलेक्टर मुरैना ने भूमि आवंटन की

मुरैना  रेल प्रशासन द्वारा ग्वालियर श्योपुर छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तन कर इस लाइन को कोटा तक 284 किलोमीटर तक किया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना जिले के अन्तर्गत रेल्वे लाइन को भूमि उपलब्ध कराई है। जिसमें ग्राम पहाड़ी के सर्वे नम्बर 460 में से 0.084, सर्वे नं. 470 में से 0.052, सर्वे नं. 830 में से 0.021, सर्वे नं. 825 में से 0.554, सर्वे नं. 1999 में से 0.115, सर्वे नं. 2019 में से 0.063, सर्वे नं. 2113 में से 0.941, सर्वे नं. 735/2 में से 1.045, ग्राम जैतपुर नूरावाद में सर्वे नं. 251/1 में से 1.599, सर्वे नं. 253 में से 0.502, सर्वे नं. 257/1 में से 1.150, सर्वे नं. 276 में से 0.031 भूमि रेल प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है।