गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को मिली राहत, कोर्ट ने की जमानत मंजूर

डेरा सच्‍चा सौदा के पूर्व प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत को पंचकूला में हुए दंगों के प्रकरण में हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर ली है। इससे पहले जब कोर्ट में सुनवाई हुई थी तब अदालत ने उस पर लगाई गई देशद्रोह की धाराएं हटा दी थीं। उसके वकील ने इसके बाद कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। इस मामले में हनीप्रीत की कोर्ट में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी। वर्तमान में वह अंबाला की जेल में बंद है। उसके और 39 अन्य के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया था। डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां और अन्य कोर कमेटी के सदस्यों पर भी हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया थाइस मामले में हनीप्रीत की कोर्ट में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी। वर्तमान में वह अंबाला की जेल में बंद है। उसके और 39 अन्य के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया था। डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां और अन्य कोर कमेटी के सदस्यों पर भी हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में चालीस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और आदित्य इंसां सहित 5 को पिछले साल एक अदालत ने घोषित अपराधी घोषित किया था।पंचकूला में गत 25 अगस्‍त, 2017 को दंगे भड़के थे। यह बवाल तब मचा था जब गुरमीत राम रहीम पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों का अदालती फैसला आने वाला था। राम रहीम के अनुयायियों ने इस फैसले के खिलाफ अराजकता का माहौल खड़ा किया था। गुरमीत के साथ हनीप्रीत को भी कोर्ट ने दोषी पाया था। उस पर पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप था। इसके बाद से वह अंबाला जेल में बंद थी। अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायाधीश संजय संधीर की कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। डेरा अनुयायियों द्वारा अगस्त 2017 में सीबीआई अदालत द्वारा गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई। डेरा अनुयायियों के खिलाफ लगभग 200 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे और उनमें से 1,000 से अधिक को गिरफ्तार किया गया थापुलिस द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, हनीप्रीत और 45 सदस्यीय डेरा प्रबंधन समिति ने गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने पर हिंसा को रोकने की योजना बनाई। पुलिस ने कहा कि 17 अगस्त, 2017 को सिरसा में डेरा मुख्यालय में साजिश रची गई थी। हनीप्रीत अक्टूबर 2017 से अंबाला केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में है।