गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील

ईद मिलाद-उन-नवी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित


श्योपुर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में ईद मिलाद-उन-नवी के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बेठक मे प्रशासन की और से अपील की गई कि श्योपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए पारस्परिक सौहार्द की मिसाल पेश की जाये। पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिहं, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिहं, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, एडिशनल एसपी श्री पीएल कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय, शहरकाजी श्री अतिक उल्ला कुरेर्शी, गणेश संस्थान के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप गगर्, कागें्रस पाटी पदाधिकारी श्री गिर्राज चौधरी, श्री सिराज दाउदी, भाजपा नेता श्री बिहारी सिंह सोलकी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुजारीयान समिति के पदाधिकारी एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि आगामी 10 नवबर को ईद मिलाद-उन-नवी का त्यौहार मनाया जायेगा इस अवसर पर आयोजित पारम्परिक जुलूस के लिए विधिवत प्रशासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसी प्रकार एक दिन पूर्व अर्थात 09 नवबर को बोहरा समुदाय द्वारा भी जूलूस का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए भी अनुमति प्राप्त करनी होगी। उन्होने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न मदरसों एवं मुस्लिम संस्थाओ द्वारा आयोजित कार्यक्रमो के लिए भी संचालक अनुमति प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि आगामी दिनों में राम मन्दिर पर होने वाले फेसले को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे है। उन्होने कहा कि कोई भी पक्ष फेसले के मद्देनजर किसी भी प्रकार की खुशी जाहिर नही करेगे और न ही जूलूस आदि का आयोजन करेगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक मैसेज करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।


पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने कहा कि फेसले को दृष्टिगत रखते हुए 11 नवंबर को सायं 06 बजे सद्भावना मार्च निकाला जायेगा। उन्होने सभी धर्मौ के लोगो से मार्च में शामिल होने की अपील की। उन्होने कहा कि फेसले के मद्देनजर सभी पक्ष शांति बनाये रखे तथा सद्भावना एवं सौहार्द का परिचय दे। उन्होने कहा कि मोबाईल पर धार्मिक भावना भडकाने वाले मैसेज प्रतिबंधित रहेगे। यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि किरायेदारो का वेरीफिकेशन भी कराया जायेगा। इस हेतु 16-सी फार्म प्रदान करने के लिए विभिन्न मोहल्लो में शिविर आयोजित किये जायेगे।