मुरैना। प्रसव पीड़ा के चलते मुरैना आई एक विवाहिता की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नाका गांव में रहने वाली प्रीती शर्मा पत्नी लक्ष्मीनारायण को प्रसव पीड़ा के चलते 6 नवंबर सुबह जिला अस्पताल मुरैना लाया गया था, लेकिन विवाहिता की खराब हालत के चलते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। यहां डिलीवरी के समय महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया है।
डिलीवरी के दौरान महिला की मौत