गुना . भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के साले अनिल जाटव का शव मंगलवार काे बजरंगगढ़ नदी में मिला। वह रविवार 3 नवंबर से लापता था। शव मिलने के बाद जाे कुछ सामने अाया, उसमें पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए है? एफआईआर के अनुसार युवक को अवैध रूप से शराब रखे होने के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इसमें घटना स्थल प्रताप छात्रावास का खंडहर बताया गया। मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया था।
इसके बाद से ही युवक लापता था। अब पुलिस कह रही है कि बूढ़े बालाजी स्थित कलारी के सामने से मृतक को लेकर आए थे। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक को कलारी से पकड़ा गया और उसे छोड़ने के लिए पुलिस ने 3000 रुपए ले लिए। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। इसी को लेकर उन्होंने स्टेट हाईवे पर 3 घंटे तक जाम लगाया।
एसपी राहुल लोढ़ा ने सिटी कोेतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेषित करने का प्रकरण दर्ज कर उसे लाइन अटैच कर दिया, तब जाम खोला गया। परिजनों का कहना है कि युवक को जब पकड़ा, तब वह खुद पत्नी की पायल गिरवी रखकर कलर लेने गया था, वह अवैध रूप से शराब की बिक्री कैसे कर सकता है?