बाढ़ पीडि़त ग्रामीणों ने सुरिक्षत जगह देने के लिए दिया ज्ञापन

मुरैना। अंबाह क्ष्ेत्र के घेर, कंचन सिंह का पुरा, मलहन का पुरा, विस्सा का पुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से मांग की कि हर साल बाढ़ में उनके गांव घिर जाते हैं। जिससे उनका जीना मुश्किल हो जाता है। इसलिए उन्हें दूसरी सुरिक्षत जगह दी जाए। जिससे वे वहां पर रह सके।


बाढ़ पीडि़तों ने आवेदन में कहा कि उनके गांव हर साल चंबल की बाढ़ में घिर जाते हैं और गांव में पानी आने पर उनका खासा नुकसान होता है। साथ ही जान के लिए भी संकट बना रहता है। अक्सर बाढ़ के समय में उन्हें गांव को छोड़ना पड़ता है। इसलिए उन्हें कुथियाना, एसाह के बीच मं महादेव मंदिर के पास बसाया जाए। जिससे बाढ़ की त्रासदी न झेलना पड़े। आवेदन देने वालों में परुशराम, नागेन्द्र, महेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, विशेश्वरसिंह, उपेन्द्र सिंह, मलखान सिंह, राधाचरण सिंह, रामभरोसी,सुंदर सिंह सहित करीब ढाई सैकड़ा ग्राीमण मौजूद थे।