इज़राइल आव्रजन प्राधिकरण ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक भारतीय दंपत्ति और उनके बच्चों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया
नई दिल्ली:
इज़राइल आव्रजन प्राधिकरण ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक भारतीय दंपत्ति और उनके बच्चों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. खबरों में बताया गया है कि उनकी गिरफ्तारी उनके प्रस्तावित निर्वासन से ठीक पहले हुई है.
देश के पोपुलेशन एंड इमीग्रेशन अथॉरिटी के अधिकारी टीना और मिमिन लोपेज के घर में घुसे और उन्हें उनकी सात साल की बेटी और एक साल के शिशु के साथ गिरफ्तार कर लिया.
WhatsApp जासूसी मामला: ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इजराइल से पूछें कि उसकी कंपनी ने..
परिवार को मध्य इज़राइल में स्थित हिरासत केंद्र ले जाया गया. भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया कि परिवार को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर अदालत में पेश किया गया.
इजरायल में सबसे लंबे समय तक पीएम बने रहने वाले नेता हैं नेतन्याहू, PM मोदी हैं करीबी
दंपति कर्नाटक के रहने वाले हैं और वे इज़राइल में बिना वीजा के लंबे अरसे रह रहे थे. उनके भारतीय पासपोर्ट की समय सीमा भी खत्म हो गई है.